रोहतक के लिए अगले कुछ दिन खास, ऑटो का रूट डायवर्ट..

रोहतक। आने वाले दो दिनों में शहर के मुख्य बाजारों के बढ़ती हुई भीड़ को मध्यनजर रखते हुए रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने रोहतक जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा से मुलाकात की। संस्था के अध्यक्ष हेमन्त बख्शी ने शहर के पुराने बाजारों में कोरोना महामारी के चलते बढ़ती हुई भीड़ को बीमारी व अपराध के प्रति जागरूक करने व शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से बातचीत की।

एसपी राहुल शर्मा ने तुरन्त थाना प्रभारी शहर , थाना प्रभारी ओल्ड सब्जी मंडी व ट्रैफिक इंचार्ज को शहर के इन मुख्य बाजारों के प्रतिनिधियों व रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मीटिंग करने के निर्देश जारी किए।

रोहतक ओल्ड सिटी थाना में थाना प्रभारियों के साथ बातचीत के दौरान शहर के सभी सरकारी कैमरों की वर्किंग को जांचा गया इसके साथ-साथ मुख्य बाजारों में जनता को बीमारी व किसी भी प्रकार की लूटपाट छीनाझपटी के लिए जागरूक करने के लिए मुख्य चौराहों पर लाउडस्पीकर व फ्लेक्स बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया जिस पर संबंधित थाना के इलाके के स्टेशन इंचार्ज व रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर की योजना बनाते हुए इस पर अमल का काम शुरू किया गया।

संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान व किला रोड़ के प्रधान बिट्टू सचदेवा ने किला रोड़ व शहर के अन्य मुख्य बाजारों में सादी वर्दी में पुलिस कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया।

सिविल रोड़ के प्रधान व रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव विकास गोयल ने कहा के रेलवे रोड़ ,बड़ा बाजार व किला रोड से खरीदारी कर के आने वाले ग्राहकों को सवारी के रूप में ऑटो में बिठाने का केंद्र बिंदु भिवनी स्टैंड व सिविल रोड़ बनता है जिसके चलते सिविल रोड़ के व्यापारियों का स्वास्थ्य व व्यापार दोनों प्रभावित होता है।

ट्रैफिक प्रभारी ने इन समस्यों पर गौर करते हुए सिविल रोड़ , भिवनी स्टैंड व हिसार रोड़ से जाने वाले ऑटो का रूट डायवर्ट किया और माता दरवाजा से होते हुए गोहाना अड्डा , सुभाष रोड़ से शहर के अन्य मुख्य मार्गों पर जाने के आदेश दिए , इसके एलाव रेलवे रोड़ , बड़ा बाजार ,शौरी मार्किट, किला रोड़ पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों को वॉकिंग डिस्टेंस पर शांतमई चौक से भी ऑटो मिलने की सुविधा प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *