शुगर होगी कंट्रोल, बस मिलिए डॉ जैन से……

रोहतक। अगर आपको शुगर की समस्या है तो आपके लिए राहत की खबर है। हुड्डा कॉम्पलेक्स स्थित छोटूराम हस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुवृत जैन का दावा है कि वो आपकी पुरानी से पुरानी शुगर पर कंट्रोल लगा देंगे।

उन्होंने बताया कि शुगर की समस्या रोहतक की नहीं बल्कि पूरे देश में आम हो चुकी है। पहले ये 30 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों में देखने को मिलती थी लेकिन अब 20 साल के युवा भी शुगर की समस्या से ग्रस्त होने लगे है। शुगर, थायरड व अन्य हारमोन की बीमारी के सुपर स्पेशलिस्ट डॉ सुवृत जैन ने कहा कि पुरानी से पुरानी शुगर पर लगाम लगाई जा सकती है। रोहतक वासियों से अपील करते हुए डॉ जैन ने कहा कि अगर किसी को अभी शुगर हुई है तो वो समय रहते जरूर इलाज कराएं, क्योंकि सही समय पर इलाज हो जाए तो बीमारी बढ़ती नहीं है।
पता-SEF-10/11,हुड्डा कॉम्पलैक्स, रोहतक
संपर्क – 8924082873, 9466460163