रोहतक के लोग हड्डियों की कमजोरी को ना ले हल्के में…

रोहतक। अकसर ये देखने में मिला है कि लोग हड्डियों की कमजोरी को हल्के में लेते है। खासतौर पर युवा तो इस बात को मानते ही नहीं कि उनकी हड्डियां कमजोर भी हो सकती है वो भी युवा अवस्था में। ये कहना है सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुवृत जैन का।

उन्होंने कहा कि बुजुर्ग अवस्था में हड्डिया कमजोर होना आम बात है। हालांकि उनको भी समय रहते इलाज कराना चाहिए। हुड्डा कॉम्पलेक्स स्थित छोटूराम हस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉ सुवृत जैन ने कहा कि युवाओं से उनकी विशेष तौर पर अपील है कि खुद पर अधिक ध्यान दें। युवा अवस्था में सही खानपान व शरीर में कमी महसूस करने पर समय पर इलाज बहुत जरूरी है।

डॉ जैन ने बताया कि हड्डियों की कमजोरी एक बार सोचने में लोगों को आम बात लगती है लेकिन इससे आपकी पूरी जिंदगी खराब हो सकती है। इसलिए एक बार चैकअप कराने जरूर छोटूराम हस्पताल आएं, उनसे मिले व अगर कमी लगे तो इलाज कराएं।

पता-SEF-10/11,हुड्डा कॉम्पलैक्स, रोहतक
संपर्क – 8924082873, 9466460163

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *