डॉ सुवृत जैन से मिलिए अब आपके शहर में…..

अगर आपको शुगर, बांझपन, मोटापा, थायराइड, बौनापन, सैक्स संबंधी रोग, हड्डियों में कमजोरी, चेहरे पर बाल आने जैसी अन्य कोई परेशानी है तो आपके लिए अच्छी खबर है। रोहतक स्थित छोटूराम अस्पताल के शुगर, थायराइड व अन्य हार्मोन की बीमारी के सुपरस्पेशलिस्ट डॉ सुवृत जैन आपके शहर में आ रहे है, आपका पक्का इलाज करने।

डॉ सुवृत जैन ने बताया कि लोगों में लगातार बीमारियां बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण सही इलाज ना होना भी है। इसलिए वो अपनी टीम के साथ बहादुरगढ़, हिसार का दौरा करेंगे। जहां वो रोगियों को सही इलाज पाने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि समय पर इलाज ही हर बीमारी का समाधान है, कई बार बड़े रोग भी समय पर इलाज से खत्म हो जाते है। इसलिए घर पर खुद डॉक्टर ना बने और सही जगह से ही अपना इलाज करवाएं।

आपको बता दें कि सुपरस्पेशलिस्ट डॉ सुवृत जैन हिसार में दिल्ली रोड स्थित Chudamani Multispeciality Hospital में मंगलावर व शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। वहीं बहादुरगढ़ में रोहतक रोड स्थित Ujjala Cygnus : Brahamshakti Sanjeevni Hospital में बुधवार को मरीजों की जांच करेंगे।

संपर्क – 8924082873, 9466460163

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *