आपको भी थायराइड तो नहीं? लक्षण लगे तो जांच कराएं, कही देर ना हो जाए…

रोहतक। हम लोगों में अपने शरीर पर ध्यान देने की परंपरा है ही नहीं। जब तक बात हाथ से निकल नहीं जाती, लोग डॉक्टर से जांच करवाते ही नहीं। इसी कारण बीमारी को रोकना फिर डॉक्टर के लिए भी मुश्किल हो जाता है। ये कहना है हुड्डा कॉम्पलेक्स स्थित छोटूराम हस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुवृत जैन का।

थायराइड बीमारी का जिक्र करते हुए डॉ जैन ने बताया कि रोहतक ही नहीं बल्कि हर जगह थायराइड की समस्या बढ़ी है, खासतौर पर महिलाओं में लगातार ये बीमारी देखने को मिल रही है। लेकिन फिर लोग थायराइड को हल्के में ले लेते है या फिर घरेलू उपचार शुरू कर देते है। उन्होंने कहा कि घरेलू उचार करे लेकिन डॉक्टर का परामर्श लेकर करे ताकि सही चीज शरीर को लग सके।

डॉ सुवृत जैन ने बताया कि छोटूराम हस्पताल में जब भी कोई मरीज इलाज के लिए आता है तो वो उन्हें दवाई के साथ अलग-अलग तरह के तरीके भी बताते है ताकि मरीज जल्दी ठीक हो सके। उन्होंने कहा कि सिर्फ दवाई से बात नहीं बनती, मन अच्छा रहना, पॉजिटिव महसूस करना, अच्छा खाना भी बहुत जरूरी है। डॉ जैन ने बताया कि थायराइड का समय पर इलाज जरूरी है। चूंकि थायराइड का असर आपकी इम्यूनिटी पावर पर पड़ता है, इसलिए आप जल्दी बीमार पड़ते है और कोरोना काल को देखते हुए इम्यूनिटी सही रखना वैसे भी जरूरी हो गया है।

डॉ जैन ने कहा कि अगर आपको कब्ज हो रहे है, तनाव है, जल्दी थक जाते है, आलसपन है, जुखाम ठीक नहीं होता, बालो का लगातार गिरना आदि लक्षण है तो आपको थायराइड हो सकता है। इसलिए चैकअप जरूर कराए ताकि अगर समस्या है तो उसका समय पर इलाज करके दूर किया जा सके।

पता-SEF-10/11,हुड्डा कॉम्पलैक्स, रोहतक
संपर्क – 8924082873, 9466460163

This image has an empty alt attribute; its file name is छोटूराम-अस्पताल-जैन-1024x292.jpeg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *