रोहतक के दुकानदारों के लिए डीसी अजय कुमार के नए आदेश, सख्ती हुई तेज

रोहतक में त्योहार के मौसम में जाम से बचाने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर काम करता दिख रहा है। एसपी हिमांशु गर्ग के बाद अब डीसी अजय कुमार ने भी नए आदेश जारी कर दिए है। डीसी का सख्त निर्देश है कि बाजार में जहां भी अतिक्रमण दिखे तो दुकानदारों पर कारवाई की जाए और सामान जब्त कर ले। आपको बता दे कि कल मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर के दौरान उन्होंने आग्रह किया कि त्योहारों पर भीड़ न उमड़े इसके लिए प्रशासन का सहयोग करें। रेहड़ी, फड़ी न लगाएं और न हीं दुकानों के बाहर सामान रखें, हम सभी मिलकर सहयोग करेंगे तभी इस पर काम पूरा हो पाएगा।
साथ ही डीसी अजय कुमार ने रेहड़ी- फड़ी वालों को जगह देने की बात कही है। इसके लिए नगर निगम के संयुक्त आयुक्त को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मीटिंग में मेयर मनमोहन गोयल, और एसपी हिमांशु गर्ग भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने की बात भी कही गई। अब देखने वाली बात होगी कि दुकानदार प्रशासन को सहयोग करते है या नहीं…