रोहतक पहुंचा वो साइक्लिस्ट जो चला रहा आपके लिए साइकिल ताकि….

रोहतक। पर्यावरण की खराब होती स्थिति को लेकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश में लगे सोनीपत निवासी साइक्लिस्ट अरूण मलिक का रोहतक में स्वागत किया गया। साइक्लिस्ट सचिन नांदल व पुष्पा राणा ने अरूण का स्वागत करते हुए उन्हें उनके मिशन के लिए बधाई दी।
शीला बाईपास स्थित एक साइकिल स्टोर पर अरूण का स्वागत हुआ। जिसके बाद अरूण ने रोहतक की बात से बात करते हुए बताया कि वो अबतक 3 हजार किलोमीटर साइकिल चला चुके है, पूरे प्रदेश का वो भ्रमण करने की कोशिश में लगे है। पिछले 26 दिनों से साइकिल चलाकर वो लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहे है। उन्होंने कहा कि धरती मां को प्रदूषण से मुक्त करना होगा तभी पृथ्वी बचेगी। इस दौरान कमलेश राणा, तरूण वाधवा, विशाल विज, आशीष मित्तल व अन्य साइक्लिस्ट भी मौजूद रहे।
