साइकिल राइड का आयोजन, की गई अहम बातें

रोहतक। आज जे पी इंटरनेशनल स्कूल में डायरेक्टर गौरव मलिक की अध्यक्षता में एक साइकिल राइड का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए क्या-क्या आवश्यक बातें ध्यान में रखनी चाहिए इस दौरान यह भी बताया कि कल सिक्खों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी की 551 वर्षगांठ मनाई जानी है। उन्होंने समाज के लिए बहुत ही अहम योगदान दिया था, हमेशा समाज को जागरूक करने के लिए वो आगे आते रहे ,इस दिन को गुरु पर्व व प्रकाश दिवस के रूप दे भी मनाया जाता है । इस राइड के दौरान बच्चों से समाज के बीच में मैसेज पहुंचाने का काम भी किया । समाज में जानकारी दी कि ना केवल अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं बल्कि समाज के लिए भी एक अहम योगदान दे सकते हैं आने वाले समय में जिस प्रकार दिन प्रतिदिन वातावरण दूषित होता जा रहा है अतः उसको को स्वच्छ रखने के लिए हमें साधनों का कम से कम उपयोग करके और साइकिल के माध्यम को अपनाकर हम पर्यावरण बचाने में अहम योगदान दे सकते हैं । उसी प्रकार सामाजिक उत्थान में भी साइकिलिंग एक अहम योगदान देती है इस दौरान बहादुरगढ़ से जयदेव राठी, कामेश राठी रोहतक से अमरेंद्र कुमार, आशीष निझावन व मुकेश कुमार ने भी स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । और बच्चों को कुछ बेसिक जानकारियां भी दी कि किस प्रकार से साइकिल से अपने आप को समाज को देश को उन्नत करने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं । राइड में जिन बच्चों ने भाग लिया वो हैं तनीषा, खुशबू ,सात्विक ,सनी,यशू ,हार्दिक और अजेय मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *