रोहतक पीजीआईएमएस में रैगिंग का मामला आया सामने

रोहतक पीजीआईएमएस इस वक्त रैगिंग को लेकर चर्चा में है। अखबार में छपी रिर्पोट के मुताबिक, आरोप है कि एमबीबीएस फस्ट इयर के स्टूडेंट्स को सीनियर के सामने 90 डिग्री झुककर विश करने और क्लीन शेव रहने के लिए कहा जा रहा है। यह मामला सामने तब आया जब एक अधिकारी को किसी ने ईमेल के जरिए शिकायत की। फिलहाल संस्थान प्रबंधन इसकी जांच कर रहा है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या कुछ मामला है।
आपको बता दें शिकायत में यह बात सामने आई कि रैगिंग करने वालों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। 2022 बैच के लड़कों पर रैगिंग करने का आरोप है। फिलहाल इस मामले की जांच एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा की जा रही है।
इस मामले को बताने के पीछे का उद्देश्य है कि आपको हम बता पाएं कि रैगिंग हो तो ऐसी स्थिति में खुद को कैसे बचाएं। तो आइए इसके बारे में फटाफट जान लेते हैं।
- प्रिंसिपल, और हाइयर ऑथोरिटी से सबसे पहले इसके बारे में बताएं और खुलकर अपनी बात रखें।
- दूसरा आप एक और काम कर सकते हैं । नीचे दिए गए इस एंटी रैगिंग वेबसाइट पर कंप्लेन कर दें, – www.antiragging.in और साथ ही टॉल फ्रीनंबर 18001805522 पर कॉल करके इसकी शिकायत करें। आप इन्हें ई मेल भी कर सकते हैं…इ मेल आईडी नीचे दी गई है। helpline@antiragging.in
- अगर आप बहुत मुश्किल में हैं और ऐसा सीन क्रीएट हो चुका है कि कोई भी आस पास मदद के लिए नहीं है तो आप ऐसे में 100 नंबर पर तुरंत कॉल कर दें।
हमारी अपिल है कि रैगिंग किसी के साथ भी कभी भी हो सकता है…अपना ख्याल रखें। आपके लिए यह रिर्पोट तैयार की थी सुप्रिया रानी ने।