भाजपा पार्षद राजू सहगल ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर

रोहतक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में वार्ड 17 के भाजपा पार्षद राजमकल सहगल उर्फ राजू सहगल ने अपने निवास स्थान कच्चा बेरी रोड़ पर पर एक रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में करीब 125 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस अवसर बाबा कपिल पूरी, बाबा विश्वेश्वरा नंद, बाबा करणपुरी, मेयर मनमोहन गोयल, दिनेश घिलोड़ की उपाध्यक्ष बीजेपी , पार्षद पति वार्ड नं – 20 सूरजमल किलोई, रक्तदान के भीश्म पितामह अनुप बंसल, गुलशन डंग प्रधान व्यापार मंडल , बिट्टू टक्कर प्रधान सब्जी मंडी , गुलशन शर्मा अन्तर्राष्ट्रिय खिलाड़ी, रक्तदाता जे पी गौड़, प्रोफेसर पुष्पा, रक्तदाता पंकज चावला, सुमिता भाटिया, एडवोकेट चेतना अरोड़ा व सभी गणमान्य जन उपस्तिथ रहे। राजू सहगल ने कहा कि पीएम मोदी ने अपना जीवन देश के नाम समर्पति कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *