निसंतान दंपत्ति व गर्भावस्था की समस्या होगी दूर एक फोन पर…

रोहतक। बदलते दौर के साथ महिलाओं में बांझपान की समस्या बढ़ी है। इसी के साथ प्रगनेंसी की समस्या भी आम हो चुकी है। कई रिसर्च बताती है कि निसंतान दंपत्ति की संख्या में भी इजाफा हुआ है। ये कहना है कि रोहतक सिविल रोड स्थित रोहतक नर्सिंग होम की डॉक्टर पूजिल गुलाटी का। उन्होंने बताया कि Baby Bloom Advanced IVF, Fertility & Maternity Centre गुरूग्राम व दिल्ली में अब तक कई निसंतान दंपत्तियों के घर में खुशियां ला चुका है। अब रोहतक में भी सेंटर यही काम कर रहा है।
आईवीएफ तकनीक के बारे में बताते हुए डॉ पूजिल गुलाटी ने कहा कि आईवीएफ एक तरह की टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक है। इस के जरिए महिलाओं के गर्भाश्य में दवाओं और इंजेक्शन की मदद से सामान्य से ज्यादा अंडे पैदा किए जाते हैं। फिर सर्जरी के माध्यम से अंडों को निकाल कर प्रयोगशाला में कल्चर डिश में तैयार पति के शुक्राणुओं के साथ मिलाकर फर्टिलाइज किया जाता है।

उन्होंने कहा कि Baby Bloom Advanced IVF, Fertility & Maternity Centre रोहतक नर्सिंग होम की ईकाई है। जो पिछले 20 सालों से संतान एवं मातृत्व की सुख प्राप्ति में साथ देता आ रहा है। डॉ गुलाटी ने बताया कि बदलते दौर में इस तरह की समस्या आम है और अब इस आधुनिक तकनीक के जरिए वो लोगों के घरों में मुस्कान लाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई समस्या है तो रोहतक नर्सिंग होम में मंगलवार व शुक्रवार (सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक) मिल सकते है।
