रोहतक पीजीआई छू रहा नई ऊंचाइयां – बंडारू दत्तात्रेय

rajyapal haryana in pgi

रोहतक। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में सोमवार को हरियाणा के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे और उन्होंने कुलपति कार्यालय के प्रांगण में बनी हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उनके साथ विशिष्ठ अतिथि के तौर पर रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, हरियाणा सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर और पंडित भगवत दयाल शर्मा के परिवार के सदस्य उपस्थित हुए। इसके बाद माननीय राज्यपाल कोर्ट की मिटिंग में शामिल हुए।

गौरतलब है कि सोमवार को विश्वविद्यालय में कोर्ट की मिटिंग आयोजित की जानी थी, जिसमें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी उपस्थित हुए। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि आज उन्होंने पंडित भगवत दयाल शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया है, जिन्होंने हरियाणा के निर्माण में एक अहम योगदान दिया था। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय नित नई ऊचाईयों की तरफ बढ़ रहा है। इसके साथ विश्वविद्यालय में रिसर्च को बढ़ावा देने और संस्थान के बजट की बढ़ोतरी पर चर्चा की गई। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित भगवत दयाल शर्मा के परिवार के सदस्यों विनय शर्मा व भास्कर शर्मा ने कहा कि पंडित भगवत दयाल शर्मा सही मायने में सच्चे लोकनायक, जनसेवक, त्यागी-तपस्वी एवं समदर्शी विचारों के व्यक्ति थे। वें पहले हरियाणवी थे, जिनको हरियाणा का पहला मुख्यमंत्री बनने का सौभागय प्राप्त हुआ, उन्हें शेरे हरियाणा भी कहा जाता था। उन्होंने जब से समाज के शोषित, उपेक्षित एवं पिछड़े हुए लोगों के सुनहरे-भविष्य के निर्माण के लिए संकल्प लिया, तब से निरंतर जीवन की अंतिम सांस तक उसी के लिए समर्पित रहे। देश की आजादी के लिए जेल की जिंदगी एवं जय-पराजय के क्षण उन्हें कभी भी अपने स्वतंत्रता सेनानी के मार्ग से विचलित नहीं कर सके। राजनीतिक जीवन में भी उन्होंने बहुत सी चुनौतियों को स्वीकार कर हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त किया। वह करनाल से सांसद तथा उड़ीसा और मध्य प्रदेश के राज्यपाल भी रहे। इस अवसर पर आए पंडित भगवत दयाल शर्मा जी के परिजन व विचार मंच के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों का यह प्रतिमा लगवाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।


इस अवसर पर रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना, कुलसचिव डॉ.एच.के. अग्रवाल, निदेशक डॉ. एस.एस. लोहचब, डीन डॉ. कुलदीप सिंह लालर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर सिंह, प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी, जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉ. वरूण अरोड़ा, डॉ. हरनीत सिंह, विनय शर्मा, भास्कर शर्मा, उषा शर्मा, डॉ. दीपक शर्मा, नवदीप शर्मा, योगेश कौशिक, नवीन शर्मा, रामबीर ककराना,रविंद्र भाली, बलबीर बोहर व प्रवीण सहित सभी अधिकारीगण व दर्जनों चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *