रोहतक के 4 युवा पढ़ा रहे फ्री में बच्चें, खोल डाली मुफ्त लाइब्रेरी

रोहतक। शहर का पाड़ा मोहल्ला हमेशा चर्चा में रहता है। आज हम आपको मिलवाते है चार युवाओं से जो पाड़ा मोहल्ला के बच्चों के भविष्य को बर्बाद होने से बचाने की कोशिश में दिन रात लगे हुए है। बकायदा वो 2016 से, बच्चों को मुफ्त में पढ़ा रहे है और पिछले साल 2019 में उन्होंने लाइब्रेरी भी खोल डाली ताकि बच्चे यहां आकर पढ़ाई कर सके।
‘एक प्रकार शिक्षा की ओर’ के मनीष, रमन, अशोक व संजय जहां खुद पढ़ाई कर अपनी जिंदगी बना रहे है। वहां वो पाड़ा मोहल्ला के बच्चों का जीवन भी सवारने में लगे है। बाबा सदानाथ डेरे में ही एक जगह में यहां बच्चों को निशुल्क पिछले कई सालों से पढ़ाया जा रहा है और यहीं पुस्तकालय भी बना दिया गया। हालांकि उनको लगातार इसे यहां से हटाने के लिए भी कहा जा रहा है। फिर भी ये युवा गरीब बच्चों के भविष्य के लिए इसे बचाने की कोशिश में लगे है।
रोहतक की बात से बात करते हुए मनीष, अशोक, रमन व संजय ने बताया कि पाड़ा मोहल्ला के बच्चों को नशे से बचाने की कोशिश में वो है। 10वीं के बाद यहां सबसे ज्यादा बच्चे पढ़ाई छोड़कर नशे आदि गलत कामों में लग जाते है। यहीं रोकने के लिए वो निशुल्क सेवा चला रहे है ताकि बच्चों को गलत काम से बचाकर बेहतर भविष्य दिया जा सके।

उन्होंने कहा कि पढ़ाई से जिंदगी बेहतर बनाई जा सकती है और इसपर सभी का अधिकार है। चारों युवाओं ने पुस्तकालय पर लगने वाली लागत व चलाने पर आने वाले खर्च को लेकर साफ किया कि लगातार लोगों से मदद मांगी जाती है, खुद अपनी पॉकेट मनी से भी पैसे बचाते है ताकि बच्चों को कमी ना आए। रोहतक की बात उम्मीद करता है कि चारों युवा पाड़ा मोहल्ला के गरीब व जरूरतमंद बच्चों को यूं ही पढ़ाते रहे।