जॉन वैस्ले कॉनवेंट के बच्चों ने मनाया ऑनलाइन दिवाली उत्सव

गोहाना रोड स्थित जॉन वैस्ले कॉन्वेंट में नवचेतना स्फूर्ति और उल्लास के महापर्व दिवाली को सप्ताह पूर्व ही विभिन्न गतिविधियों द्वारा मनाना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर प्रदूषण मुक्त व ग्रीन दिवाली मनाने का आह्वान भी किया। साथ ही अपनी कलात्मक व सृजनात्मक क्षमताओं का प्रयोग करते हुए विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा अपने आसपास खुशियां बिखेरी व जूम के माध्यम से अपने सहपाठियों व अध्यापकों से जुड़े। इस अवसर पर वर्चुअल असेंबली का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों ने परंपरागत वेशभूषा पहन अपनी संस्कृति व परंपरा को बनाए रखा साथ ही अपने बनाए साज-सज्जा के समान को अपने मित्रों को दर्शाया और विभिन्न प्रकार के नृत्य, गानों का कविताओं के द्वारा अपनी खुशी को साझा किया और इन सब क्रियाकलापों द्वारा प्रेम व भाईचारे को बनाए रखने का संदेश भी दिया।इस सप्ताह में बच्चों को दिए गए क्रियाकलापों में कक्षा दूसरी के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की रंगोली अपने घरों को सजाया तथा कक्षा तीसरी से पांचवी तक के बच्चों ने मां लक्ष्मी के पद चिन्हों और अल्पना बनाकर अपनी आस्था को बरकरार रखा, कक्षा छठी से आठवीं के बच्चों ने दिवाली की प्रतीकात्मकता को सलाद सज्जा के माध्यम से प्रस्तुत किया।
स्कूल के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने इस मौके पर अवेयरनेस ड्राइव के अंतर्गत भाषण की वीडियो सोशल मीडिया पर सांझा की वा इसके अतिरिक्त अपनी बनाई हुई कविता, स्लोगन व पोस्टर इत्यादि को भी साझा किया।इन सभी क्रियाकलापों में शिरकत करने वाले विद्यार्थियों में नित्या,कोमल, पोर्शिया, सानवी, दीक्षांत, हंसिका, जन्नत, कृतिका, आरुषि, छवि, शिवम, आराध्या प्रगति, नमन, यश, पराक्रम, लतिका, लक्षिता, तान्या, मुकुल, नीरू, बासु, शिखा, कनिष्का, जानवी, ऋषभ, सागर, आद्विक, विहान, पुनीत, टेकचंद, प्रणव, सोनू, सागर, समीक्षा, हंसिका, कनिका, अलीशा व टिया के कार्य को विशेष सराहना मिली।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ममता मलिक ने इस खुशी के मौके पर कहा कि अगर इस त्योहार पर हम गरीबों तक भी दिए पहुंचाएं और मिठाइयां बांटे तो ही इस त्यौहार की विशेषता पूर्ण होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस त्यौहार पर अपने वातावरण को प्रदूषण से बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है तो हमें इस दिवाली को पटाखों रहित ही मनाना होगा और अपने वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध बनाए रखने के लिए मिट्टी के दिए ही जलाने चाहिए साथ ही उन्होंने सभी को इस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब पर गणेश जी और लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे।