जॉन वेसले कॉन्वेंट ने ऑनलाइन मनाया हरियाणा दिवस

रोहतक। गोहाना रोड स्थित जॉन वेसले कॉन्वेंट में ऑनलाइन हरियाणा दिवस मनाया गया। इसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । गतिविधियों में मॉन्ट एक से बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लेकर हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत व आज के हरियाणा को जाना जिसमें कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों ने लोकगीतों पर नृत्य किये।
कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने हरियाणा राज्य को ‘पी.पी. टी.’ के माध्यम द्वारा दर्शाया वअपने विचार प्रगट किये तथा  नंवी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपने विचारों को ‘निबंध लेखन’ माध्यम से दर्शाया जिसमें तरुण , तन्वी गोयल , ईशा,दिशा, नंदिनी, प्रगति , आयूष हुड्डा , दिया , अनन्या , हर्षिता , आरुषि , पुनीत , सोनिया ,टीया , अलीशा , अमिशी व हर्षा की प्रस्तुतियों की सराहना की गई ।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता मालिक ने कहा कि हरियाणा आधुनिक भारत के चेहरे का प्रतिनिधित्व करता है और अपनी शानदार संस्कृति में निहित है। आज हरियाणा दक्षिण एशिया के सबसे धनी और आर्थिक रूप से विकसित क्षेत्रों में से एक है इस पर हम सब को गर्व है और हरियाणा दिवस की सब को बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *