रोहतक में आज से लागू नए आदेश, डीसी मनोज कुमार ने किए जारी

रोहतक। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि त्यौहारी सीजन के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए रखने और वाहन पार्किंग के लिए बनाई गई योजना को अंतिम रूप प्रदान कर दिया गया है। इस संबंध में आज सायं आयोजित बैठक में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन की सहमति से नगर के साथ अलग-अलग स्थानों को पार्किंग के लिए निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना को 16 अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा।

कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि किला रोड के सभी दुकानदारों व ग्राहकों के लिए भगत सिंह पार्किंग का स्थान निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली गेट गोहाना अड्डा की तरफ से किला रोड़ मार्केट में आने वाले सभी दुकानदार व आमजन अपने वाहन भगत सिंह पार्किंग में खड़ा करेंगे। इसी प्रकार से भिवानी स्टैंड व सिविल रोड़ की तरफ से किला रोड मार्केट में आने वाले आमजन व दुकानदार अपने वाहन हुड्डा कॉपलेक्स की पार्किंग में खड़ा करेंगे।

कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि रेलवे रोड़, झज्जर रोड़ तथा शॉरी मार्केट में आने वाले ग्राहक व दुकानदार अपने वाहन रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ा करेंगे। कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी, हुड्डा ग्राउंड के समीप पुराने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के ग्राउंड को भी अस्थाई पार्किंग बनाया गया है। इस पार्किंग में कच्चा बेरी रोड़, हिसार रोड़ व पुरानी सब्जी मंडी की ओर से भिवानी स्टैंड की ओर आने वाले अपने वाहन खड़े कर सकते हैं। इसी प्रकार से अशोका चौक, मैना पर्यटन केंद्र के साथ खाली पड़े प्लाट को भी अस्थाई पार्किंग बनाया गया है। इस पार्किंग में ओल्ड आईटीआई रोड़ व शहर से मॉडल टाउन मार्केट की तरफ आने वाले आमजन अपने वाहन यहां पर खड़ा कर सकते हैं।

कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि मेडिकल मोड से सिविल सर्जन कार्यालय तक सडक़ के साथ खाली पड़ी जमीन को भी अस्थाई पार्किंग बनाया गया है। इस पार्किंग में दिल्ली रोड व जाट कॉलेज की ओर से मॉडल टाउन मार्केट की ओर आने वाले नागरिक अपने वाहन खड़ा कर सकते हैं। इसके अलावा नगर निगम कार्यालय के सामने डीसी ऑफिस की पार्किंग को भी आमजन के लिए अस्थाई पार्किंग बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस पार्किंग में रोहतक शहर से मॉडल टाउन की ओर आने वाले तथा सोनीपत रोड व दिल्ली रोड की तरफ से भिवानी स्टैंड व गोहाना की तरफ आने वाले लोग अपने वाहन खड़े कर सकते हैं।

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि त्यौहारी सीजन के मद्देनजर व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया था कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के सुझाव के अनुसार ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मनोज कुमार ने जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे बाजारों में भीड़ से बचें और निर्धारित स्थानों पर ही अपने वाहन को वाहनों की पार्किंग करें। उन्होंने कहा कि उचित दूरी बनाकर ही कोरोना महामारी से निपटा जा सकता है।

इससे पहले उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के निर्देशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल की अध्यक्षता में व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई और उन्हें इस पार्किंग योजना के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, एसडीएम राकेश कुमार सैनी, डीएसपी गोरखपाल, डीआईओ जितेंद्र मलिक तथा व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद थे।

ये है अस्थाई पार्किंग :- भगत सिंह पार्किंग, हुड्डïा कॉम्पलेक्स, रेलवे स्टेशन, पुराना सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड, मैना के साथ वाला स्थान, मेडिकल मोड वाला रोड़ व डीसी ऑफिस वाली पार्किंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *