रोहतक की युवती को हुआ फेसबुक पर प्यार, शादी से इंकार करने पर भेजा नोटिस

रोहतक। जिले की एक युवती को कैथल के एक युवक से फेसबुक पर प्यार हो गया। अब युवक शादी नहीं कर रहा तो युवती द्वारा युवक को कानूनी नोटिस भेजने की बात सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, रोहतक की युवती जहां बालिग है, वहीं युवक नाबालिग बताया जा रहा है।
एक वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, कहा जा रहा है कि दोनों के बीच फेसबुक पर प्यार हुआ लेकिन जब युवती ने शादी की बात कही तो युवक ने मना कर दिया। युवती द्वारा आरोप लगाया गया है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध भी बनाएं। अब देखने वाली बात होगी कि ये मामला अगर कोर्ट में पहुंचता है तो जांच के बाद क्या हकीकत सामने आती है।