रोहतक की महिलाएं भी हुई गेम्स की शौकीन, बच्चों को छोड़ रही पीछे..

रोहतक। एक वक्त था जब बच्चों के गेम्स खेलने से माता-पिता परेशान रहते थे। दिनभर बच्चे आज भी फोन पर चिपके रहते है और ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर गेम्स के खूब मजे ले रहे है। इस बीच लॉकडाउन ने सभी की दिनचर्या में अंतर ला दिया है। आज हालात ये है कि बच्चे तो बच्चे बड़े भी गेम्स के दीवाने हो गए है।
वैसे तो पुरूष पहले से ही फोन पर कई प्रकार के गेम्स खेलते थे लेकिन अब महिलाएं भी आगे निकलती दिख रही है। लॉकडाउन में खासतौर पर चीजे बदली है। चूंकि सभी घर में रहने को मजबूर थे, ऐसे में महिलाओं में फोन पर गेम्स खेलने की इच्छा बढ़ी है। कई महिलाओं से इस बारे में रोहतक की बात ने बात की। साथ ही कुछ बच्चों से भी सवाल जवाब किया गया।
जहां महिलाओं ने बताया कि वो कई बार सीरियल की जगह गेम्स खेलना पसंद करती है। उनका कहना है कि बच्चों को देख उनमें भी इस चीज को लेकर क्रेज बढ़ा। वहीं बच्चों ने बताया कि अब उनकी मां बहुत गेम्स खेलने लगी है। कई बार तो ऐसा लगता है कि हमसे ज्यादा वहीं फोन पर गेम्स खेलती है। इधर, डॉक्टरों का कहना है कि महिलाओं को फोन पर गेम्स खेलते हुए विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उम्र के साथ आंखों की समस्या बढ़ना तय है।