रोहतक की महिलाएं पीरियड्स की समस्या का समय पर कराए इलाज..

रोहतक। महिलाओं में पीरियड्स को लेकर आज भी जागरूकता की कमी है। मासिक में दिक्कत आती है तो महिलाएं इसे काफी हल्के में लेती है। घरेलू उपचार कर इसे ठीक करने की कोशिश भी होती है जबकि ये सही तरीका नहीं है। ये कहना है हुड्डा कॉम्पलेक्स स्थित छोटूराम हस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुवृत जैन का।

उन्होंने कहा कि आजकल छोटी उम्र से ही लड़कियों में मासिक की दिक्कत हो जाती है। घर की महिलाएं भी इस चीज को हल्के में लेती है और समय पर इलाज नहीं कराते जिससे बाद में हालात काफी चिंताजनक हो जाते है। डॉ जैन ने कहा कि घर पर इलाज कर समस्या को बड़ा ना करे और तुरंत सही जगह पर अपना इलाज कराएं। आप अच्छा खाना खाए, नींद पूरी लें व योगा आदि करें। ये सभी चीजें बेहद जरूरी है लेकिन कई बार अच्छी लाइफस्टाइल के बाद भी मासिक में दिक्कत आ जाती है। इसलिए डॉक्टर से सही समय पर संपर्क करना जरूरी है।

पता-SEF-10/11,हुड्डा कॉम्पलैक्स, रोहतक
संपर्क – 8924082873, 9466460163

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *