रोहतक वासी सैक्स संबंधी बीमारियों को न ले हल्के में, पड़ सकता है भारी..

रोहतक। आज भी हमारे देश में सैक्स नाम के शब्द का उपयोग बड़े सोच समझकर किया जाता है, आज भी लोग इस बारे में बात करने में हिचकिचाहट महसूस करते है। हुड्डा कॉम्प्लेक्स स्थित छोटूराम अस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉ सुवृत जैन बताते है कि इसी हिचकिचाहट के कारण लोग सैक्स सबंधी रोगों के बारे में ध्यान नहीं देते, जिससे हालात बिगड़ जाते है।
उन्होंने कहा कि उनके पास कई ऐसे मरीज आते है जिनकी हालत काफी खराब होती है। उनसे पूछने पर पता चलता है कि वो डरे हुए थे, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कैसे किसी के सामने अपनी समस्या रखे। डॉ जैन ने कहा कि इन्हीं कारणों से सैक्स संबंधी रोग लागतार बढ़ रहे है। लोगों को अपनी इस परेशानी को दूर करना होगा, सभी को ये समझना होगा कि खाँसी जुकाम की तरह सैक्स सम्बंधित रोग किसी को भी हो सकता है। इसलिए समय पर इलाज कराये ताकि बीमारी को बढ़ने न दिया जाए।
पता-SEF-10/11,हुड्डा कॉम्पलैक्स, रोहतक
संपर्क – 8924082873, 9466460163
