कांग्रेस के पेट में दर्द, भूपेंद्र हुड्डा पर भी बरसे मनीष ग्रोवर

रोहतक। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि कृषि अध्यादेशों को लेकर कांग्रेस के समय प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्रियों की कमेटी बनाई थी। इसके चेयरमैन भूपेंद्र सिंह हुड्डा थे, उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने क्या सुझाव दिए थे।

बाबा बालक पुरी डेरे पर आयोजित नेत्र जांच शिविर के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस के दूसरे नेता किसान भाइयों के दम पर अपनी राजनीति चमकाना बंद करें। आप लोगों को भी पता है कि यह तीनों अध्यादेश किसान भाइयों के लिए क्रांतिकारी कदम है और उन्हें आर्थिक आजादी मिलेगी, परंतु अपने निजी स्वार्थ के लिए आप भोले-भाले किसानों को बरगला रहे हो। पूर्व मंत्री ने कहा कि किसान कांग्रेस के उन दिनों को कतई नहीं भूले हैं, जब उन्हें लाइन में लगकर खाद और सिलेंडर लेना पड़ता था। आज खाद और सिलेंडर के लिए ना तो कोई लाइन लगती है और ना ही किसी तरह की ब्लैक में मिलती है।

उन्होंने कहा कि मुद्दा विहीन कांग्रेस किसानों के कंधे का इस्तेमाल करके देश और प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है। आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान भाइयों के लिए आर्थिक आजादी का रास्ता साफ हो रहा है तो कांग्रेस के पेट में क्यों दर्द हो रहा है ? वर्ष 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में खुद कांग्रेस ने कृषि अध्यादेश लागू करने की बात कही थी और आज वही कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। कृषि अध्यादेश पर एक्सपोज होने के बाद कांग्रेस ओच्छी सियासत करने पर उतर आई है, जिसे हरियाणा का किसान करारा जवाब देगा।

उन्होंने पूछा कि कांग्रेस के 10 साल के शासन के समय जिस तरह आंख बंद करके सस्ते भाव में किसानों की उपजाऊ जमीन लेकर प्राइवेट बिल्डरों को देने का काम किया था, तब कांग्रेस के नेता कौन सी गुफा में सो रहे थे ? तब उन्हें किसानों के हित नजर नहीं आए। इस मौके पर मेयर मनमोहन गोयल, जिला अध्यक्ष अजय बंसल, उद्योगपति राजेश जैन, मंडल अध्यक्ष अशोक सहगल, मंडल अध्यक्ष रवि हुड्डा, पूर्व मेयर रेणु डाबला, मंडल अध्यक्ष सुरेश सैनी, समाजसेवी टीनू लुंबा, सोनू बुधवार , सज्जन बेनीवाल, कर्मवीर सुनारिया समेत कई लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *