रोहतक वाले ध्यान दें तो 7 दिन में कंट्रोल होगी शुगर – डॉ जैन

रोहतक। अगर रोहतक वासी विशेष ध्यान दे तो 7 दिन में पुरानी से पुरानी शुगर पर कंट्रोल किया जा सकता है। ये कहना है छोटूराम हस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुवृत जैन का। उन्होंने कहा कि यूं तो शुगर कंट्रोल को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते है लेकिन उनका मानना है कि अगर फोकस करके काम किया जाए तो शुगर पर कंट्रोल किया जा सकता है।
डॉ जैन ने बताया कि जब भी कोई शुगर का मरीज उनके पास आता है तो वो हमेशा उनसे पूछते है कि खान-पान पर कितना कंट्रोल है, समय पर दवाई लेते हो ? उन्होंने बताया कि अकसर ये देखने में मिला है कि लोग समय पर दवाई लेते है तो खान-पान पर ध्यान नहीं देते और कुछ खान-पान पर ध्यान देते है तो समय पर दवाई नहीं लेते। इसी से शुगर को कंट्रोल करने में मुश्किल होती है। इसलिए वो हमेशा कहते है सही खान-पान और सही इलाज से शुगर पर रोक लगाई जा सकती है। डॉ जैन ने कहा कि अगर किसी को शुगर की समस्या है और वो ये खबर पढ़ रहे है तो एक बार उनसे आकर जरूर मिलें।
पता-SEF-10/11,हुड्डा कॉम्पलैक्स, रोहतक
संपर्क – 8924082873, 9466460163
