रोहतक के लोग कोरोना को हल्के में न लें – डीसी मनोज कुमार

रोहतक। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि जिलावासी कोरोना महामारी को हल्के में ना लें और इसके बचाव के सभी तरीके अपनाएं। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि एक तो कोरोना महामारी का उपचार करने के लिए कोई टीका नहीं आया है और दूसरा इस बीमारी के गंभीर साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं। इसलिए यह जरूरी हो गया है कि सभी नागरिक कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें तथा अपना व अपने परिजनों का ख्याल रखें।
उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में कोरोना महामारी को लेकर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं इंसीडेंट कमांडर की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कोरोना महामारी के साइड इफेक्ट का जिक्र करते हुए उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब व्यक्ति कोरोना से तो ठीक हो गया है लेकिन इसके उपरांत स्वास्थ्य पर उसके साइड इफेक्ट नजर आने लगे है। यह ऐसा प्रभाव है जो लम्बे समय तक मनुष्य के शरीर पर प्रभाव डालते हैं। उन्होंने कहा कि यह तो आम आदमी के सामने है कि इस बीमारी की वजह से अनेक लोगों की मौत भी हो रही है। इसलिए कोरोना को लेकर बेहद सावधानी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को इस बात का भ्रम है कि कोरोना बीमारी का रिकवरी रेट ज्यादा है लेकिन उन्हें इसके नकरात्मक पक्ष की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के साथ मृत्यु के मामले भी बढ़ रहे हैं, जो कि हम सबके लिए एक चिंता का विषय है।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट का आह्वान किया कि मौजूदा हालात को देखते हुए उन्हें और अधिक सक्रियता के साथ अपनी ड्यूटी को निभाना होगा। उन्होंने कहा कि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मिशन मोड में काम करते हुए लोगों को इस भयानक महामारी के प्रति जागरूक करें और उन सभी उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करें, जिससे कि इस महामारी से बचा जा सके। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल का पालन न करने तथा मास्क न लगाने वाले लोगों के चालान काटे जाएं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोग अपने घरों में ही रहे और अगर मरीज ठीक हो गया है तो तय समय सीमा में उक्त क्षेत्र को भी डी-कंटेन अवश्य करें। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करने की भी अपील की।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल, सांपला की एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत, जिला परिषद के सीईओ सतीश यादव, डीडीपीओ नरेंद्र धनखड़, तहसीलदार राजेश कुमार, तहसीलदार गुलाब सिंह, भूजल वैज्ञानिक दलवीर राणा तथा नगर निगम के एलएओ सुरेंद्र गोयल आदि मौजूद थे।