रोहतक में दुकानदार से 2.75 लाख की ठगी, अपनाया नया तरीका..

रोहतक। आए दिन ठग लोगों को फंसाने के नए-नए तरीके निकाल रहे है। ऐसे में अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। इस बार ठगों ने एक अनोखा तरीका निकाला, जिसमें एक दुकानदार फंस गया और कैंसिल चैक के जरिए उसके साथ करीब 2 लाख 75 हजार की ठगी हो गई।
जसबीर कॉलोनी निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुभाष नगर में उनकी गारमेंट्स की दुकान है। पिछले कुछ दिन से एक व्यक्ति अपने आपको बैंक अधिकारी बताकर उनसे क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए फोन कर रहा था। ठग ने कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड बन गया है, 8 सितंबर को किसी को भेजकर आपके पास से कागजात मंगवा लूंगा।
फिर आई 8 तारीख, एक महिला विनोद की दुकान पर आई और सारे कागजात व दो चेक लिए। दोनों चेक को पैन से कैंसिल भी कर दिया। कैंसिल करवाने के बाद भी चेक पर विनोद के हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद 9 सिंतबर को विनोद के अकाउंट से रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित को इसका पता तो उन्होंने बैंक पहुंच खाता फ्रीज कराया। आप सभी से अपील है कि ठगी के नए-नए मामले रोज आ रहे है, इसलिए अधिक ध्यान रखें।