रोहतक में कोचिंग क्लास चलाने के लिए मिल रही आधुनिक सुविधाओं से लैस जगह

रोहतक। अगर आप कोचिंग क्लास चलाने की सोच रहे है और जगह की तलाश में है तो आपके लिए अच्छी खबर है। बच्चों का भविष्य बनाने के लिए अच्छे टीचर्स के साथ अच्छी जगह की जरूरत होती है, माहौल बनेगा तभी बच्चे मन लगाकर पढ़ेंगे। इसके लिए डीएलएफ स्थित SHINING STARS SCHOOL में आप अपनी कोचिंग क्लास चला सकते है।

स्कूल की तरफ से बताया गया है कि यहां एसी रूम, प्रोजेक्टर्स, वायरलैस हेडफोन, सीसीटीवी कैमरा आदि सुविधाओं उपलब्ध है। इतना ही नहीं, कोई किराया या बिजली बिल देने की भी जरूरत नहीं है। बस fee sharing basis रहेगा।
