रोहतक की बहू पूनम खत्री बनीं विश्व चैंपियन…

रोहतक। रोहतक की बहू वुशू में विश्व चैंपियन बन गई है। कहते है मेहनत हमेशा रंग लाती है, बेशक समय लग जाए। पूनम खत्री के साथ भी ऐसा ही हुआ, पिछले साल जो मेडल सिलवर था, अब वो गोल्ड में बदल गया है।

चीन के शंघाई में पिछले साल आयोजित 15वीं विश्व वुशू चैंपियनशिप में पूनम इरान की जिस खिलाड़ी से फाइनल में हारी थी, वो डोप टेस्ट में पॉजिटिव मिली है। इसलिए सिलवर पदक हासिल करने वाली पूनम को गोल्ड मेडल दिया गया। केंद्रीय खेल मंत्री किरन रीजीजू ने ट्वीट करके विश्व चैंपियन बनने पर बधाई दी है। मूल रूप से बहादुरगढ़ के गांव सोलधा निवासी वुशू खिलाड़ी पूनम की जिले के गांव कसरेंटी निवासी मंजीत खत्री के साथ शादी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *