रोहतक में शनिवार-रविवार को भी खुले हेयर सैलून, उठ रही मांग…

रोहतक। हरियाणा की मनोहर सरकार ने पूरे प्रदेश में शनिवार व रविवार को लॉकडाउन किया हुआ है। इस कारण सिर्फ जरूरी सेवाओं में आने वाली दुकानें ही इन दो दिन खुल सकती है। हालांकि इसका विरोध लगातार दुकानदारों द्वारा किया जा रहा है। रोहतक में नाई की दुकानों की तरफ से भी ऐसी ही मांग की जा रही है।
पिछले दिनों बारबर संघ के प्रतिनिधिमंडल डीसी मनोज कुमार से मिला। उन्होंने डीसी से शनिवार व रविवार को बारबर शॉप खुलवाने के लिए ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि मंगलवार को उनकी दुकानें बंद रहती हैं इसलिए बारबर शॉप को शनिवार व रविवार को खोलने की अनुमति प्रदान करे।
रोहतक की बात ने भी कुछ बारबार शॉप संचालकों से बात की। झज्जर रोड स्थित कोचर मार्किट के यश हेयर सैलून संचालक सोनू ने कहा कि कामकाज बिल्कुल ठप पड़ा है। मंगलवार को वैसे ही काम होता नहीं है, ऊपर से शनिवार व रविवार को बंद का आदेश हेयर सैलून कारोबार की कमर तोड़ने का काम कर रहा है। उनकी प्रशासन ने अपील है कि हेयर सैलून शनिवार व रविवार को खुलने दें।
वहीं रेलवे रोड स्थित बारबर शॉप संचालक सुरेश ने कहा कि शनिवार व रविवार को उनकी दुकान खुलनी चाहिए क्योंकि जो लोग नौकरी पर जाते है उनके लिए रविवार का दिन ही होता है। साथ ही काम पर भी काफी असर पड़ा है इसलिए उनकी दुकानों को खोलने की अनुमित प्रशासन व सरकार को प्रदान करनी चाहिए।
