रोहतक नहीं सजा दुल्हन की तरह, ‘बप्पा’ पर भी पड़ा कोरोना का असर…

रोहतक। कोरोना संक्रमण ने दुनियाभर को हिला कर रख दिया है। गणेश चतुर्थी पर भी इस महामारी का बुरा असर देखने को मिल रहा है। जहां पहले रोहतक में गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता था, वहीं इस बार रौनक गायब सी हो गई है। भव्य पंडालों की जगह छोटे पंडालों ने ले ली है या फिर लोगों ने अब की बार कोरोना के कारण घर पर बप्पा को विराजा है।
आर्यनगर निवासी पवन ने बताया कि हर साल गणेश चतुर्थी पर भव्य आयोजन होता था, पूरा शहर दुल्हन की तरह सज जाता था लेकिन इस बार कोरोना के कारण सभी त्यौहार खराब हो गए। उन्होंने कहा कि इस साल वो भी घर में ही गणेश उत्सव मना रहे है। पवन ने भगवान गणेश से कोरोना को खत्म करने और अगले बरस जल्दी आने की प्रार्थना की।
