रोहतक में दुकानदारों के चालान से बचने के लिए बहाने सुन हंस पड़ेंगे आप

रोहतक। लॉकडाउन के कारण बनाए गए नियमों की पालना के लिए रोहतक नगर निगम की टीम रोजाना शहर में निकलती है ताकि जो लोग नियम नहीं मान रहे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। कई बार टीम चालान काटती है तो कई बार सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ देती है। बीती शाम एलओ सुरेंद्र गोयल के नेतृत्व में टीम ने कई जगहों का दौरा किया।
लगभग हर जगह लोग देर तक दुकान खोलने को लेकर अजीबो गरीब बहाने बनाते दिखे। जहां किला रोड पर सबसे ज्यादा शटर खराब होने का बहाना बनाया गया। वहीं दुकान या एक्टिवा की चाबी ना मिलना आदि भी बहाने निगम की टीम के सामने बनाए गए ताकि चालान से बचा जा सके। एक दही भल्ले वाले ने तो ये तक कह दिया कि खाने वाले देर तक रहे इसलिए बंद करने में समय लग गया, अब साफ सफाई करके बस जा रहे है।
वहीं कुछ दुकानदार अपने खुद के नियम बनाते दिखे। एक ने कहा कि हमारी दुकान तो 9 बजे तक खुल सकती है हालांकि इस पर निगम टीम द्वारा उन्हें नियमों का पाठ पढ़ाया गया। आपको बता दें कि रक्षाबंधन को देखते हुए डीसी वर्मा द्वारा रोहतक के पूरे बाजार को हाल ही में खोल दिया गया था।