रोहतक में बना माल विदेश में बिके, इस पर रहेगा अब फोकस

रोहतक। उपायुक्त आर एस वर्मा ने डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्लान के तहत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त बीती शाम अपने कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्लान को लेकर आयोजित अधिकारियों व उद्यमियों की बैठक को संबोधित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रोहतक जिला में नट बोल्ट, फूड प्रोसेसिंग प्रोडक्ट व स्टेनलेस स्टील स्क्रू उत्पादों को लेकर काफी संभावनाएं हैं और इन उत्पादों को विदेशों में निर्यात किया जा सकता है।
बैठक में जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2019-20 में 400 करोड़ से भी अधिक का निर्यात किया गया था और विजन 2024-25 तक निर्यात को 600 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि रोहतक में मौजूदा समय में 15 यूनिट है जो अपने उत्पादों को विदेशों में निर्यात करने का कार्य कर रही है। प्रयास किए जा रहे हैं कि निर्यात को और बढ़ाया जा सके। बैठक में विभिन्न उद्यमियों ने अपने-अपने सुझाव दिए। इस पर उपायुक्त वर्मा ने कहा कि इन सुझाव पर अमल किया जाएगा।

उपायुक्त वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोटेंशियल एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित किए जाने के लिए जिला स्तर पर रणनीति बनाने में लागू करने की अपेक्षा की थी। उन्होंने कहा कि उद्देश्य यही है कि जमीनी स्तर पर कार्यरत सूक्ष्म व लघु इकाइयों को अधिक विकास किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि उद्यमियों द्वारा निर्यात को बढ़ाने के लिए दिए गए सुझाव पर अमल किया जाए। एक तिमाही की अवधि पर जागरूकता शिविर आयोजित किया जाए।  वर्मा ने कहा कि विदेशी बाजारों में स्वदेशी उत्पादों के पुनर्गठन के लिए प्रयास किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *