होटल में सैक्स रैकेट का खुलासा, 10 युवती-चार युवक गिरफ्तार

चंडीगढ़। होटलों में सैक्स रैकेट का धंधा लगातार बढ़ रहा है। बात चंडीगढ़ की हो या किसी और जगह की, हर जगह ऐसा ही हाल है। नई खबर चंडीगढ़ के एक होटल से आई है, जहां पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर सैक्स रैकेट का खुलासा किया है। सेक्टर 52 के एक होटल पर पुलिस ने रेड मारी और मौके से 10 युवती व चार युवकों को काबू किया।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया जा चुका है। पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर होटल में भेजा था, खबर पक्की मिली तो रेड मार दी। मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।