रोहतक के महाराजा सामाजिक केंद्र में लगाए गए पौधे

रोहतक। जन कल्याण पौधारोपण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा महाराजा सामाजिक केंद्र में छायादार व फलदार के पौधे लगाए गए। जिसमें जामुन, अमरूद, पीपल, पापड़ी के पौधे लगाए। इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक शिवजी, समाजसेवी अजय धनखड़, पौधा प्रेमी दीपक, काला पंडित, रोशनी अंगूरी, विशाल आदि मौजूद रहे। संस्थापक शिवजी ने कहा कि हम सभी मिलकर लगातार रोहतक की अलग-अलग जगहों पर पौधे लगा रहे है। ये मिशन चलता रहेगा ताकि रोहतक की हवा स्वच्छ हो सके। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी अपने घर में रहे और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले।