रोहतक में मॉल का कटा 10 हजार का चालान, कई और….

रोहतक। कोरोना काल के दौरान तय किए गए नियमों को अनदेखा करने वालों के खिलाफ रोहतक नगर निगम की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। बीती शाम निगम की टीम फिर रोहतक में निकली और नियमों को तोड़ने वालों के चालान किए। इस दौरान एक मॉल का 10 हजार का तो एक आइसक्रीम शॉप का 5 हजार का चालान किया गया। साथ ही कई दुकानदारों के एक हजार रूपए का चालान हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत रोड स्थित एक मॉल में जब निगम टीम पहुंची तो वहां सब गोलमाल मिला। शाम 7 बजे तक मॉल को बंद हो जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए मॉल का 10 हजार रूपए का चालन कर दिया गया। इसके बाद कई और दुकानदारों के हजार-हजार रूपए के चालान हुए। डी पार्क पर दो ढाबा संचालकों को भी नहीं बख्शा गया और उनके भी हजार-हजार रूपए के चालान किए गए।