जन कल्याण पौधारोपण धर्मार्थ ट्रस्ट का पौधारोपण मिशन जारी

रोहतक। रोहतक के जन कल्याण पौधारोपण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा लगातार शहर की अलग अलग जगहों पर पौधे लगाने का मिशन जारी है। बीते दिन ट्रस्ट द्वारा पुराना शुगर मिल, जेल रोड, झज्जर रोड पर फलदार व छायादार के 21 पौधे लगाए गए। जिसमें बढ़, पीपल, जामुन, अमरूद के पौधे शामिल है। ये जानकारी ट्रस्ट के संस्थापक शिव जी ने दी।
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट पूरे साल पौधे लगाता है। उनकी कोशिश है कि रोहतक को हरा भरा बनाया जा सके, इसके लिए वो मिशन पर जुटे हुए है। शिव जी ने सभी रोहतक वासियों से अपने घर में पौधे लगाने की अपील की। साथ ही कहा कि पौधे लगाने से काम नहीं बनेगा, उनका ध्यान भी रहना जरूरी है। इस दौरान समाजसेवी अजय धनखड़ और पौधा प्रेमी दीपक काला पंडित पतलू शर्मा मिंकु विशाल सचिन आदि मौजूद रहे।