10वीं की ओपन परीक्षा का रिजल्ट घोषित, सिर्फ 17 फीसदी बच्चे पास

भिवानी। हरियाणा वासियों के लिए हैरान कर देने वाली खबर है। आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की तरफ से ओपन विद्यालय परीक्षा मार्च-2020 का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें सिर्फ 16.92 फीसदी छात्र ही पास हुए। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते ओपन बोर्ड की महज 4 परीक्षाएं ही आयोजित हो सकी। उनके आधार पर एवरेज नंबर देकर छात्रों को पास किया गया है। ओपन बोर्ड से 10वीं की (फ्रैश) परीक्षा में 16,915 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,862 पास हुए हैं। 14053 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इस परीक्षा में 11545 लड़के बैठे थे, जिनमें से 2032 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 17.60 रही है, जबकि 5,369 लड़कियों में से 829 पास हुई। इनकी पास प्रतिशतता 15.44 फीसदी रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *