समाजसेवी अजय धनखड़ ने कोरोना काल में बढ़ाए मदद के हाथ

रोहतक। शहर के समाजसेवी अजय धनखड़ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मदद का हाथ बढ़ाया और जनकल्याण पौधारोपण धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से कई जगहों को सेनेटाइज करवाया। समाजसेवी अजय धनखड़ द्वारा बकायदा इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई और शुगर मिल कॉलोनी, पेट्रोल पंप, अमृत कॉलोनी आदि जगहों को सेनेटाइज किया गया।
इस मौके पर अजय धनखड़ ने कहा कि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है। रोहतक के हालात भी ज्यादा अच्छी नहीं है, लगातार जिले में मामले बढ़ रहे है। उन्होंने रोहतक वासियों से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। अजय धनखड़ ने कहा कि हम सभी को मिलकर साथ चलने की जरूरत है ताकि कोरोना को रोहतक से भगा सके। इसलिए उन्होंने मदद का हाथ बढ़ाते हुए कई जगहों पर सेनेटाइजेशन का काम करवाया। जो आगे भी जारी रहेगा। वहीं जनकल्याण पौधारोपण धर्मार्थ ट्रस्ट के संस्थापक शिवजी ने अजय धनखड़ का मदद के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान दीपक, काला पंडित, राजवीर ढाका आदि मौजूद रहे।