रोहतक में यहां मिले कोरोना संक्रमित, बनाए गए….

रोहतक। जिलाधीश आर एस वर्मा ने स्थानीय वार्ड नम्बर 1 स्थित जेपी कॉलोनी, वार्ड नम्बर 14 स्थित गांधी नगर व अर्जुन नगर राज सिनेमा के पीछे, वार्ड नम्बर 15 स्थित हरि नगर, डीएलएफ कॉलोनी व आर्य नगर, वार्ड नम्बर 17 स्थित किला रोड़ मंदिर वाली गली, वार्ड नम्बर 18 स्थित जनता कॉलोनी व विश्वकर्मा नगर तथा वार्ड नम्बर 21 स्थित विजय नगर में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति मिलने पर कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण को फैलने से रोकने हेतू इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बफर जोन घोषित करने के आदेश जारी किए है।