रोहतक में मिले कोरोना संक्रमित, डीसी ने जारी किए आदेश ….

रोहतक। जिलाधीश आर एस वर्मा ने स्थानीय वार्ड नम्बर 5 स्थित सुखपुरा चौक, वार्ड नम्बर 7 स्थित प्रेम नगर व सैनी पुरा, वार्ड नम्बर 10 स्थित गांव गढ़ी बोहर, वार्ड नम्बर 13 स्थित कैलाश कालोनी, वार्ड नम्बर 15 स्थित आर्य नगर, वार्ड नम्बर 16 स्थित हुड्डïा कॉम्पलैक्स एवं परशराम, वार्ड नम्बर 17 स्थित चमेली मार्केट, वार्ड नम्बर 18 स्थित जनता कालोनी, वार्ड नम्बर 20 स्थित पीजीआईएमएस कैम्पस व कमला नगर, वार्ड नम्बर 21 स्थित शीतल नगर, जिला के गांव काहनौर, टिटोली, लाहली एवं समरगोपालपुर में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति मिलने पर कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण को फैलने से रोकने हेतू इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन घोषित करने के आदेश जारी किए है।