रोहतक में कोरोना संक्रमित मिलने पर बनाए गए कंटेनमेंट व बफर जोन

रोहतक। रोहतक के डीसी आर एस वर्मा ने स्थानीय वार्ड नम्बर 6 स्थित किला मोहल्ला, वार्ड नम्बर 7 स्थित सुखपुरा चौक, वार्ड नम्बर 8 स्थित सांपला शहर में, वार्ड नम्बर 14 स्थित गांधी नगर व पटेल नगर, वार्ड नम्बर 15 स्थित डीएलएफ कॉलोनी व जगदीश कॉलोनी, वार्ड नम्बर 17 स्थित पाड़ा मोहल्ला, वार्ड नम्बर 19 स्थित चावला कॉलोनी, श्री नगर व टेक नगर काठ मंडी, वार्ड 20 स्थित एकता कॉलोनी, सैक्टर 1 व सैक्टर 14 क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति मिलने पर कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण को फैलने से रोकने हेतू इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बफर जोन घोषित करने के आदेश जारी किए है।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के तहत कंटेनमेंट जोन में संदिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, टैस्टिंग, कवारंटाइन, आइसोलेशन व सामाजिक दूरी व जनस्वास्थ्य के सभी उपायों को प्रभावी रूप से लागू किया जायेगा ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सकें। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में स्थित हर घर के प्रत्येक व्यक्ति की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग व थर्मल स्कैनिंग की जायेगी। इन स्वास्थ्य टीमों को सभी निजी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाये जायेंगेे तथा यह टीमें प्रत्येक घर के प्रवेश द्वार, दरवाजों की कुंडियों आदि को पूरी तरह सेनिटाइज करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *