रोहतक के बाजारों में नहीं सुधर रहे हालात

रोहतक। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम के लिए रोहतक प्रशासन द्वारा समय-समय पर नियमों में बदलाव कर आदेश जारी हो रहे है लेकिन धरातल पर बात बनती नहीं दिख रही। आप इसे रोहतक प्रशासन की नाकामी कह सकते है या लोगों में कोरोना का खत्म होता डर। हकीकत ये है कि रोहतक में नियमों को लगातार तोड़ा जा रहा है।
रोज नगर निगम रोहतक की टीम द्वारा शहर की अलग-अलग जगहों पर चालान काटे जाते है। बकायदा इनकी वीडियो से सोशल मीडिया भरा पड़ा है। एक तरफ व्यापारी घर चलाने की मजबूरी कहकर नियमों को तोड़ दुकानें खोल रहे है, वहीं लोग भी काफी जगह बिना मास्क के घूम कोरोना से दो-दो हाथ करने के मूड में नजर आ रहे है। ऐसा भी नहीं है कि हर जगह ऐसा ही हाल है, काफी हद तक शहर नियमों की पालना कर रहा है। लेकिन जो नहीं कर रहे वो चिंता का विषय बने हुए है। अब देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन व्यापारियों के साथ फिर बातचीत करता है या कोई नई कार्रवाई का मन बनाता है।