रोहतक के नन्हें बच्चों का हुनर ला देगा आपके चेहरे पर मुस्कान

रोहतक। पठानिया वर्ल्ड कैम्पस में के.जी. कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन ‘’फन विद् नम्बर एण्ड एल्फाबेट्स’’ ड्राईंग गतिविधि आयोजित की गई। जिसका मार्गदर्शन नीरज, अनीता, वीना, अमिता और हरलीन के निर्देशन में हुआ। कक्षा के.जी. के लगभग 135 विद्यार्थियों ने इस गतिविधि में बढ़-चढ़कर भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने नन्हें-नन्हें हाथों से अंक 1 से पतंग व नाव, 2 से बत्तख, 3 से खरगोश, 5 से सेब, 8 से जोकर व एल्फाबेट क से डायनासोर बना कर उनमें रंग भरे। बच्चों की कलात्मक सोच ने जहाँ एक ओर चित्रों में चार चाँद लगा दिए वहीं दूसरी ओर बाल कलाकारों की प्रतिभा को भी निखारा।
इस आयोजन में हैड मिस्ट्रेस सुमन राठी व कॉर्डिनेटर लक्ष्मी त्यागी का विशेष योगदान रहा। स्कूल निदेशक अंशुल पठानिया व प्रधानाचार्य वर्षा रानी ने पेटाइंस के इस प्रयास को खूब सराहा तथा उन्हें भविष्य में होने वाली गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।