राजेश जैन ने भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक पर्व पर की पूजा अर्चना

रोहतक। एल.पी.एस. बोसार्ड द्वारा आयोजित सैक्टर एक में स्थित श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन गजरथ मन्दिर में जैन समुदाय के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक पर्व के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना व विधान कर बड़े हर्षउल्लास से मनाया। आज के दिन भगवान पार्श्वनाथ जी का मोक्ष कल्याणक के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने मोक्ष कल्याणक का लड्डू चढ़ाया। महामारी को देखते हुए प्रशासन द्वारा बनाये गये नियमों का पालन किया गया। एल.पी.एस. बोसार्ड के मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया सभी श्रद्धालुओं ने अपने घरों में ही रहकर व्हटसैप, फैसबुक व जूम एप के द्वारा भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक पर्व बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया।

प्रात: 6.30 बजे चार सदस्यों ने भगवान पार्श्वनाथ जी का जलाअभिषेक व महाशांति धारा समाजसेवी उद्योगपति विजय जैन, राजेश जैन के परिवार ने सम्पन्न की। तत्पश्चात भगवान आदिनाथ पूजन, भगवान मुनिसुव्रतनाथ, भगवान पार्श्वनाथ पूजन, भगवान महावीर पूजन व सभी श्रद्धालुओं ने 21 किलो का लड्डू भगवान के चरणों में चढ़ाया। इस अवसर पर समाजसेवी उद्योगपति राजेश जैन, विजय जैन , दीपा जैन, संध्या जैन, स्मृद्धि जैन, मीडिया प्रभारी राजीव जैन, पियूष जैन, सन्नी निझावन, शीतल, अनिल जैन लोहिया, बलजीत राय जैन, सिद्धार्थ जैन, शलेन्द्र जैन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *