पहले होटल में बुलाया और फिर खेल डाला खेल लेकिन…..

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिल ने अपने गैंग के साथ मिलकर एक डॉक्टर से रूपए ऐंठ लिए। हालांकि अब पुलिस ने इस पूरे गैंग को पकड़ लिया है। गैंग के दो सदस्य खुद को हरियाणा पुलिस का सब इंस्पेक्टर और हवलदार बताते हैं। महिला दिल्ली की रहने वाली बताई गई है जिसकी उम्र 25 वर्ष है।
डॉक्टर ने बताया कि क्लीनिक पर एक महिला रोजाना मरीज बनकर आने लगी, उसने उससे दोस्ती कर होटल चलने को कहा। जब वो महिला के साथ होटल गया, तो कमरे में पहले से 2 फर्जी पुलिस वाले छुपे थे। नकली पुलिसवालों ने डॉक्टर को कुछ दिन बाद फोन करके कहा कि उसने एक महिला के साथ गलत काम किया है।
बस फिर पूरे गैंग ने ब्लैकमेल का खेल शुरू कर दिया। मामला शांत करने के लिए ढेड़ लाख रूपए देने की बात हुई लेकिन डॉक्टर ने पुलिस को सारी बातें बता दी। इसके बाद पुलिस ने महिला समेत पूरे गैंग को पकड़ लिया।