देसी शराब के चक्कर में सिक्यॉरिटी गार्ड ने 70 रूपए में बेच डाली बंदूक

मेरठ। शराब क्या क्या ना करवा दे, नशा कुछ भी करा सकता है। ये बातें आपने कई बार सुनी होगी लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ से इसी प्रकार की खबर सामने आई है। जहां देसी शराब के चक्कर में एक व्यक्ति ने अपनी बंदूक महज 70 रूपए में बेच डाली। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया।
नवभारत टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, गाजियाबाद जिले के मोदीनगर निवासी अमर सिंह अपनी बहन के घर मेरठ के रोहटा जा रहा था। मेरठ के परतापुर में शराब पीने के लिए वो देसी शराब के ठेके पर रूक गया। वहीं पर उससे एक सिक्यॉरिटी गार्ड ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब अमर ने पैसे नहीं दिए तो गार्ड ने उसे 70 रुपये में अपनी दोनाली बंदूक बेच दी। इसके बाद अमर ने पुलिस को सूचना दी और मामला मीडिया में आया।