जवानों ने किया भारत-पाक बॉर्डर पर डांस, वीडियो वायरल

दिल्ली। भारतीय सेना के जवानों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। यह वायरल वीडियो भारत- पाकिस्तान के बोर्डर के पास वाले जगह की बताई जा रही है। जिसे पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि भारत-पाक सीमा के करीब सैनिकों का भांगड़ा डांस बेहद शानदार हैं लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि इतनी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी ये लोग कितना खुश हैं। उनके इस हिम्मत को मेरा सलाम।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है। सभी लोग जवानों को सलाम कर रहे है।